केंद्रीय विद्यालय संगठन 

जम्मू संभाग

आज देश के समस्त शैक्षणिक संस्थान covid-19 से उत्पन्न लॉकडॉउन के कारण बंद हैं, परंतु हमारे विद्वान और कर्मठ शिक्षकों ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुये ऑनलाइन पद्धति से अध्ययन अध्यापन की दिशा में न केवल अपना कदम बढ़ाया है बल्कि इस क्षेत्र में नई विधियों, प्रविधियों को सीखने तथा विद्यार्थियों तक सम्पर्क बनाने में सफलता भी पायी है आज इन्हीं प्रयत्नों से विद्यार्थी अपने‒अपने घरों में रह्कर भी शिक्षकों के मार्गदर्शन में उपलब्ध तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुये सफलतापूर्वक अध्ययन कर रहे हैं एवम्‌ निर्बाध गति से अपना निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्ण कर रहे हैं। इस क्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन, जम्मू संभाग के द्वारा यह ब्लॉग विकसित किया गया है ताकि जम्मू संभाग के अंतर्गत स्थित समस्त केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षकों के सहयोग से विकसित कक्षावार, विषयवार, पाठवार अध्ययन सामग्री जैसे वीडियो, वर्कशीट आदि को एक ही मंच पर उपलब्ध कराया जा सके। कक्षा 2 से 10 एवम्‌ 12 के विद्यार्थी संबंधित कक्षा, विषय का चयन कर अपनी सुविधानुसार समय में अध्ययन एवम पुनरावृत्ति कर सकते हैं तथा वर्कशीट के अभ्यास से अपना स्व-मूल्यांकन भी कर सकते हैं। इस ब्लॉग में विद्यार्थियों की सुविधा के लिये राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी शिक्षा संस्थानों द्वारा तैयार ऑनलाइन अध्ययन सामग्री हेतु समस्त लिंक होमपेज पर ही प्रदान किये गये हैं। इस ब्लॉग में नियमित विषयों के साथ‒साथ रचनात्मक विषयों जैसे कला शिक्षा, संगीत, शारीरिक शिक्षा से संबंधित पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी है जिससे विद्यार्थी पुस्तकीय ज्ञान की एकरसता से बचते हुये अपनी रचनात्मकता को नया स्वरुप दे सकें। उपलब्ध सामग्री पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया एवम्‌ सुझाव अवश्य दें ताकि आवश्यकतानुसार सुधार किया जा सके। .